क्या आपको पता है कौन है SAKSHI BENIPURI और उनकी BIOGRAPHY
IMAGE CREDIT – THE GREAT INDIAN MURDER SCREENSHOT
अगर आप इस खुबसूरत हीरोइन के बारे में नहीं जानते है हम आपको इनके बारे में बताने वाले है.
साक्षी ने हाल ही में एक WEB SERIES जिसका नाम है THE GREAT INDIAN MURDER में काम किया है, बहोत ही कम रोल इनको मिला है मगर एक छोटेसे रोल में इन्होने दर्शको को अपनी अदा से अचंबित कर दिया है, कितने लोग इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक है के एक्ट्रेस है कौन?.अगर आपने ये WEB SERIES नहीं देखि है तो आप को ये बहोत जल्द देखनी चाहिए ये WEB SERIES आपको DISNEY HOTSTAR पर HD QUALITY में देखने को मिलेगी.
आगे बढ़ते है साक्षी जी का जन्म उत्तर प्रदेश में 1991 को हुआ है इन्होने FASHION में अपना ग्रेजुएशन किया है सूत्रों से पता चलता है ये डिज़ाइनर भी है.
एक्टिंग इन्होने नाटक (THEATRE)से स्टार्ट किया और इन्होने AK VS AK अनिल कपूर की फिल्म में भी काम किया है, CHAPAAK, THE GREAT INDAIN ESCAPE, और HEROINE फिल्म में भी काम किया है.
इन सब फिल्मो काम करने के बावजूद ये दर्शको कुछ खास एंटरटेन नहीं कर पायीं, लोगो की नजरो में और दर्शको के दिलो में जगह बनाने के लिए इस WEB SERIES एक छोटे से रोल से इन्होने दर्शको के दिलो में जगह बनाली है, जिसतरह से इनके कपडे और खूबसूरती बताई गयी इस सीरीज में वो देखने लायक है.
साक्षी जी शादी शुदा नहीं है लेकिन इनको INSTAGRAM पर कई बार DANCE PLUS के DANCER HOST RAHUL JUYAL के साथ REELS बनाते हुए देखा गया है.
लेकिन अभीतक इन्होने अपने सम्बन्ध के बारे में कुछ खास बात नहीं की है , और लोग भी जानने के लिए उत्सुक है के इनका BOYFRIEND कौन है.
इनकी लम्बाई 5 FOOT 4 INCH है
इनका वज़न 60 किलो है
आँखों का कलर BROWN है
बालो का कलर BLACK है
इनकी पढाई NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY में पूरी हुई है
इनकी माँ का नाम SEEMA BENIPURI
इनके पिता का नाम ABHAY BENIPURI
भाई का नाम SIDDHART BENIPURI
साक्षी को दुनिया घूमना पसंद है, बंगाली सारी पेहेनना पसंद है, इनको उर्दू शायर फैज़ अहेमेद फैज़ की शायरी बहोत पसंद ह.
इनके INSTGRAM पर बहोत FOLLOWER है आप SEARCH में SAKSHI BENIPURI नाम डालकर इनके बारे में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है और इनको INSTAGRAM पर फॉलो भी कर सकते है .
अब देखना ये है के अब ये कौनसी मूवी या SERIES में दिखाई देंगी और लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाते रहेंगी.