Kangana Ranaut का अकाउंट हाल ही में Suspend कर दिया गया है . बंगाल चुनाव के बाद कंगना के आपत्ति जनक टिपण्णी पर Twitter ने कंगना का Twitter Account हमेशा के लिए बंद कर दिया था.
अब ट्विटर के बाद INSTARAM ने भी कंगना के एक पोस्ट पर एक्शन लिया है, और मज़ेदार बात ये है के INSTAGRAM ने कंगना के उस पोस्ट को DELET किया जिसमे एक्ट्रेस ने सिर्फ कोरोना को ख़त्म करने की बात की थी .
अब आप सोच रहे होंगे बस इस बात पर INSTAGRAM ने कंगना के इस पोस्ट को क्यू DELET किया,तो जनाब आप को बात देते है की कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा के वो COVID-19 POSITIVE है, इसके साथ साथ उन्होंने ये भी लिखा के कोरोना एक छोटा सा फ्लू है,जिसे मीडिया बड़े पैमाने पर कवर कर रहा है .
इस पोस्ट के बाद उनकी खूब आलोचना हुई के कंगना कोरोना मरीजों को लेकर गलत जानकारी शेयर कर रही है .कुछ ने कहा भारत कोरोना से बुरी तरह जूझ रहा है ,और कंगना इससे छोटे समय का फ्लू बता रही है .
INSTAGRAM पर पोस्ट देलेट DELET होने के बाद उन्होंने दावा किया के उनका पोस्ट इस वजह से DELET किया गया के उन्होंने कोरोना को ध्वस्त करने की धमकी दी थी .
इसके बाद कंगना ने CORONAFANCLUB नाम के अकाउंट पर भी तंज कसा.
पोस्ट DELET होने के बाद कंगना ने एक STORY पोस्ट की और लिखा के मैं यहाँ ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाऊँगी, और उन्होंने ये भी कहा की उनकी आने वाली फिल्म थालैवी को कोरोना की वजह से पोस्ट पाने कर दिया है .
लेकिन उनका सिर्फ TWITTER अकाउंट सुस्पेंद है बाकी उनका INSGRAM और FACEBOOK ये दोनों अकाउंट एक्टिव है .
और उन्होंने ये भी कहाँ के कोरोना के वजह से वो थोडा कमज़ोर और थका हुआ महसूस कर रही है .