लगभग दो साल से 5G स्मार्ट फ़ोन लेकर घूम रहे लोगो के लिए रहत की खबर है.
नए साल से भारत के कुछ 13 शहरो में चालू हो सकता है 5G. कई लोग 5G नेटवर्क का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, और कई लोगो ने 5G नेटवर्क वाले फ़ोन लेना भी स्टार्ट कर दिए है.
5G नेटवर्क तो 2021 में ही चालू हो जाना छाये था लेकिन ऐसा हुआ नहीं, टेलिकॉम डिपार्टमेंट (DOT) ने कहा है 2022 में 13 शहरो में 5G सर्विस स्टार्ट हो जाएगी.
भारत की तीन बड़ी कंपनी जैसे VODAFONE, AIRTEL, IDEA ने भारत के अलग अलग शहरो में 5G का ट्रायल्स लिया है.
आपको बता दे की ये 5G तकनीक 3 बैंड पर काम करती है HIGH, MEDIUM, LOW. जैसे की LOW पर 100MBPS और HIGH पर 20GBPS जा सकती है.मतलब के आज के 4G SPEED से दस गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी.
दिल्ली, लखनौ, चंडीगढ़,अहमदाबाद,बंगलोर, गांधीनगर,गुरुग्राम ,हैदराबाद,जामनगर और पुणे 5G सर्विस बहोत जल्द शुरू कर दी जाएगी.